¡Sorpréndeme!

Maharashtra Election: Sanjay Raut ने कहा MVA में जल्द होगा सीट बंटवारे पर फैसला| |वनइंडिया हिंदी

2024-10-18 23 Dailymotion

महा विकास अघाड़ी (MVA)में सीट बंटवारे पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut)का कहना है कि इस पर जल्द फैसला कर लिया जाएगा। संजय राउत (Sanjay Raut)ने कहा कि उन्होंने मुकुल वासनिक(Mukul Wasnik) से बात की है।संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि वो राहुल गांधी (Rahul Gandhi )से भी बात करेंगे और सीट बंटवारे को लेकर फैसले में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कई सीटों पर फैसला हो चुका है। कुछ सीटें ऐसी हैं, जिन पर फैसला नहीं हो पा रहा है। ।संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि हम चाहते हैं कि ये फैसला जल्द से जल्द हो। NCP और शिवसेना के बीच कोई बड़ा मतभेद नहीं है, कांग्रेस में भी नहीं है लेकिन कुछ सीटें ऐसी हैं, जिन पर तीनों पार्टियां दावा करती हैं... शिवसेना (UBT) सांसद ने कहा कि महाराष्ट्र में नाना पटोले हमारे सहयोगी हैं, लेकिन कुछ सीटों पर समस्या है, इसे सुलझा लिया जाएगा।


#MaharashtraElection #MahaVikasAghadi #UddhavThackeray #maharashtraassemblyelection2024 #maharashtraelectionnews #maharashtravidhansabhachunav #SanjayRaut
~HT.178~CO.360~ED.276~GR.125~